अयोध्या के गेस्ट हाउस में नहा रही महिला का अश्लील वीडियो बनाया, गिरफ्तार

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के निकट स्थित स्टेट हाउस में ठहरी महिला का नहाते समय वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक गेस्ट हाउस में कुक है. बहरहाल गेस्ट हाउस में ठहरे श्रद्धालुओं ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
बताया गया कि रामलला का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था वाराणसी से अयोध्या पहुंचा है. जत्थे के कुछ लोग राम जन्मभूमि गेट नंबर 3 के सामने स्थित एक गेस्ट हाउस में कमरा बुक किया है. जहां सभी श्रद्धालु दर्शन करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला श्रद्धालु बाथरूम में नहाने गई थी. इसी दौरान एक युवक महिला का वीडियो बनाने लगा. यह देख महिला ने शोर मचाया तो उसके साथ व वाले और गेस्ट हाउस के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे. महिला की शिकायत पर युवक को पकड़ लिया गया. युवक गेस्ट हाउस में काम करने वाला कुक निकला. वह बहराइच का रहने वाला है. श्रद्धालुओं की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को राम जन्मभूमि थाने ले गई.
महिला श्रद्धालु के अनुसार वह अपने पांच परिचितों के साथ वाराणसी से राम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए अयोध्या आई है. शाम होने के कारण ठहरने के लिए राम मंदिर के पास ही गेस्ट हाउस में दो कमरे बुक कराए था. शुक्रवार सुबह 6:00 बजे बाथरूम में नहाने गई तो गेस्ट हाउस के ऊपर टिन शेड के ऊपर एक परछायी दिखी. परछायी दिखने के बाद मैंने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे और वीडियो बना रहे एक युवक पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान युवक धमकी देने लगा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
सीओ आशुतोष तिवारी के मुताबिक आरोपी युवक के गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक के पास मिले मोबाइल में करीब 10 महिलाओं के नहाते समय के वीडियो हैं. इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. महिला श्रद्धालु से तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.