उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

देवरिया में पति-पत्नी ने ली भू-समाधि! सरकारी जमीन पर चाह रहे थे कब्जा, प्रधान में बुला ली पुलिस

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। सलेमपुर तहसील के पतलापुर गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा पाने के लिए लेकर मंगलवार को एक दलित दंपती ने गले की गहराई तक गड्ढा खोदकर भू-समाधि लेने की कोशिश की। सूचना पाकर राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दंपती को गड्ढे में से बाहर निकाला।

भू-समाधि लेने वाली महिला का आरोप था कि जिस जमीन पर वह काबिज है, उसे वहां से बेदखल किया जा रहा है। फरियाद करने पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में एसडीएम ने बताया कि दंपती सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

गले तक मिट्टी डाली

सलेमपुर तहसील क्षेत्र के पतलापुर (चंदहा) गांव में शुक्रवार को हड़कंप मच गया। गांव के रामनरेश वह उनकी पत्नी गुच्ची देवी घर के बगल में गड्ढा खोद कर उसमें बैठ गए और गले तक मिटटी डाल लिए। दंपती का आरोप था कि जिस जमीन पर वह वर्षों से काबिज है, उन्हें उस जमीन से बेदखल किया जा रहा है।

गुच्ची देवी के मुताबिक इस बात की शिकायत लेकर वह कई बार अधिकारियों से फरियाद की मगर उन्हें कहीं से न्याय नहीं मिला। इसकी वजह से वह परेशान होकर अपने पति के साथ भूसमाधि लेंगी। इस घटना की सूचना फैलते ही प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गया। ‌राजस्व विभाग की टीम आनन-फान में मौके पर पहुंची और दंपती को गड्ढे में से बाहर निकाला।

सरकारी जमीन कब्जाना चाहते हैं दंपती

इस मामले में सलेमपुर की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कराई गई है। गुच्ची देवी जिस जमीन गाटा संख्या 28 पर कब्ज चाहती हैं। वह नवीन परती की सरकारी भूमि है। उन्हें समझा बूझकर गड्ढे से निकाला गया है। उन्हें बताया गया कि वह किसी भी दशा में सरकारी जमीन के लिए पात्र नहीं है, उनकी अपनी जमीन पर उनका मकान बना हुआ है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button