क्राइम – Delhi Headline https://delhiheadline.live Wed, 16 Apr 2025 10:52:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 अंकित की हत्या का खुलासा, पिता ने दी थी 15 साल के बेटे को खौफनाक मौत, वजह भी चौकाने वाली https://delhiheadline.live/2025/04/16/father-revealed-ankits-murder-the-15-year-old-son-was-a-creepy-death/ https://delhiheadline.live/2025/04/16/father-revealed-ankits-murder-the-15-year-old-son-was-a-creepy-death/#respond Wed, 16 Apr 2025 10:52:27 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27947 उत्तराखंड में पिता ने अपने बेटे को खौफनाक मौत की सजा दी। 15 साल के बेटे का मर्डर कर हत्यारोपी पिता मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह हैरान करने वाला मामला उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में सामने आया है। रुद्रपुर में मंगलवार को सिडकुल क्षेत्र में हुई छठी कक्षा के छात्र अंकित गंगवार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने इस हत्याकांड में अंकित गंगवार के पिता देवदत्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अंकित के पिता ने अंकित की चोरी करने की आदत से परेशान होकर उसकी हत्या की थी।

बुधवार को एसएसपी कार्यालय में हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में अंकित के पिता उसे साइकिल में स्कूल के पास से ले जाते हुए दिखे।

इसके बाद जब पुलिस टीम से विस्तृत जांच की तो इस हत्याकांड के शक की पूरी सुई अंकित के पिता की और घूम गई। पुलिस ने जब अंकित के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि पूछताछ में अंकित के पिता ने बताया कि अंकित ने उनके वेतन में मिले 18 हजार रुपए में से 12 हजार रुपए चुरा लिए थे। वह पहले भी उनके पैसे चुरा चुका था।

इसको लेकर आए दिन घर में क्लेश होता था। अंकित की मां आरती भी अंकित का ही साथ देती थी। बुधवार सुबह चोरी का पता चलने पर उसके पिता ने अंकित को पीटा भी था। बेटे को लेकर घर में काफी कलेश भी होने लगा था।

इसके बाद अंकित के पिता ने अंकित को जान से मारने की योजना बना की और छोटे बेटे को स्कूल छोड़कर अंकित को अपने साथ सिडकुल क्षेत्र में ले गया और यहां अंकित की कमीज से ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं अंकित की मां की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

चोरी करने की आदत से परेशान था पिता

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हत्यारोपी पिता अपने बेटे अंकित की चोरी करने की आदत से बहुत परेशान था। बेटे द्वारा उनकी सैलरी से रुपये चुराने से नाराज पिता ने उसे खेत में लेजाकर उसका मर्डर कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/16/father-revealed-ankits-murder-the-15-year-old-son-was-a-creepy-death/feed/ 0
देवरिया में पति-पत्नी ने ली भू-समाधि! सरकारी जमीन पर चाह रहे थे कब्जा, प्रधान में बुला ली पुलिस https://delhiheadline.live/2025/04/16/in-deoria-husband-and-wife-took-the-land-samadhi/ https://delhiheadline.live/2025/04/16/in-deoria-husband-and-wife-took-the-land-samadhi/#respond Wed, 16 Apr 2025 01:52:00 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27940 देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। सलेमपुर तहसील के पतलापुर गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा पाने के लिए लेकर मंगलवार को एक दलित दंपती ने गले की गहराई तक गड्ढा खोदकर भू-समाधि लेने की कोशिश की। सूचना पाकर राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दंपती को गड्ढे में से बाहर निकाला।

भू-समाधि लेने वाली महिला का आरोप था कि जिस जमीन पर वह काबिज है, उसे वहां से बेदखल किया जा रहा है। फरियाद करने पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में एसडीएम ने बताया कि दंपती सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

गले तक मिट्टी डाली

सलेमपुर तहसील क्षेत्र के पतलापुर (चंदहा) गांव में शुक्रवार को हड़कंप मच गया। गांव के रामनरेश वह उनकी पत्नी गुच्ची देवी घर के बगल में गड्ढा खोद कर उसमें बैठ गए और गले तक मिटटी डाल लिए। दंपती का आरोप था कि जिस जमीन पर वह वर्षों से काबिज है, उन्हें उस जमीन से बेदखल किया जा रहा है।

गुच्ची देवी के मुताबिक इस बात की शिकायत लेकर वह कई बार अधिकारियों से फरियाद की मगर उन्हें कहीं से न्याय नहीं मिला। इसकी वजह से वह परेशान होकर अपने पति के साथ भूसमाधि लेंगी। इस घटना की सूचना फैलते ही प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गया। ‌राजस्व विभाग की टीम आनन-फान में मौके पर पहुंची और दंपती को गड्ढे में से बाहर निकाला।

सरकारी जमीन कब्जाना चाहते हैं दंपती

इस मामले में सलेमपुर की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कराई गई है। गुच्ची देवी जिस जमीन गाटा संख्या 28 पर कब्ज चाहती हैं। वह नवीन परती की सरकारी भूमि है। उन्हें समझा बूझकर गड्ढे से निकाला गया है। उन्हें बताया गया कि वह किसी भी दशा में सरकारी जमीन के लिए पात्र नहीं है, उनकी अपनी जमीन पर उनका मकान बना हुआ है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/16/in-deoria-husband-and-wife-took-the-land-samadhi/feed/ 0
वाह रे पुलिस! चोरी के मामले में जज साहब को ही बना डाला आरोपी, कार्रवाई के निकले तो उड़े होश https://delhiheadline.live/2025/04/14/wow-in-the-case-of-police-theft/ https://delhiheadline.live/2025/04/14/wow-in-the-case-of-police-theft/#respond Mon, 14 Apr 2025 11:27:54 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27928 फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में पुलिस का हैरान कर देने वाला एक कारनामा सामने आया है. जज ने एक मुलजिम की कुर्की का आदेश दिया था लेकिन, उसके पते पर पुलिस जज की तलाश करती रही. बाद में दारोगा ने न्यायालय में जो आख्या पेश की उसे देखकर जज हैरान रह गईं.

आख्या में चोर की जगह जज का नाम लिखा था. जज ने अधिकारियों को पत्र लिखकर पुलिस की इस लापरवाही के बारे में जानकारी दी है. सोमवार को एसएसपी ने लापरवाह दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंप दी है.

मामला जनपद की उत्तर कोतवाली से जुड़ा है. न्यायालय से मिली जानकारी और जज द्वारा पुलिस अफसरों को लिखे पत्र के मुताबिक अपर सिविल जज सिविल (सीनियर डिवीजन) नगमा खान की कोर्ट के एक वाद में थाना उत्तर के कोटला रोड पीके मांटेसरी स्कूल के पास रहने वाले अभियुक्त राज कुमार उर्फ पप्पू मुलजिम है.

उसके खिलाफ चोरी और माल बरामदगी का केस है. सुनवाई के दौरान अभियुक्त कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. कई बार गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए. अभियुक्त के हाजिर न होने पर अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन नगमा खान ने पुलिस को अभियुक्त के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिए.

इस आदेश की कॉपी तामील कराने की जिम्मेदारी कोतवाली उत्तर के उप निरीक्षक बनवारी लाल को सौंपी गई थी. दारोगा बनवारी लाल ने कोर्ट में जो आख्या पेश की उसे देखकर जज नगमा खान भी हैरान रह गईं. आख्या में लिखा, पते पर अभियुक्त नगमा खान की तलाश की लेकिन, वहां इस नाम का कोई नहीं मिला.

यानी पुलिस ने चोर राजकुमार के पते पर जज नगमा खान की तलाश की. जज नगमा खान ने पुलिस की इस लापरवाही पर डीजीपी और एसएसपी को पत्र लिखा था. इस पर सोमवार को एसएसपी ने दारोगा बनवारी लाल को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंपी गयी है.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद का कहना है कि न्यायालय द्वारा अभियुक्त राजकुमार पुत्र गणेशी लाल निवासी पीके मोंटेसरी स्कूल के पास थाना उत्तर के खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

जिसमें थाना उत्तर में तैनात उप निरीक्षक बनवारी लाल द्वारा अभियुक्त के नाम के स्थान पर अपर जिला जज सिविल सीनियर डिवीजन का नाम अंकित करते हुए यह रिपोर्ट लगा दी गई थी कि अभियुक्ता इस पते पर नहीं रहती.

इस संबंध में एसआई बनवारीलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही इसमें विभागीय जांच भी संस्थापित कर दी गई है. अब पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार नगर द्वारा की जाएगी.

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/14/wow-in-the-case-of-police-theft/feed/ 0
मुरादाबाद: नकली मोबिल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, 5 गिरफ्तार, 2 फरार, तलाश कर रही पुलिस https://delhiheadline.live/2025/04/14/moradabad-fake-mobil-factory-revealed-5-arrested-2-police/ https://delhiheadline.live/2025/04/14/moradabad-fake-mobil-factory-revealed-5-arrested-2-police/#respond Mon, 14 Apr 2025 01:51:11 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27910 बिलारी पुलिस ने नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला में एक घर में छापा मारकर नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए हैं। पुलिस को मौके से नकली मोबिल ऑयल से भरे 11 ड्रम और तीन गाड़ियां भी बरामद की हैं। इस गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने शनिवार बताया कि बिलारी पुलिस ने मोहल्ला अब्दुल्ला स्थित एक मकान और उसके बराबर के गोदाम की घेराबंदी कर छापा मारा। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब इस कारोबार से जुड़े लोग नकली मोबिल ऑयल को तैयार कर बोतलों में भर रहे थे।विज्ञापन

पंप के माध्यम से भरे हुए ड्रम से मोबिल ऑयल को बाहर निकाल रहे थे। प्लास्टिक की बोतलों पर मोबिल ऑयल की दो नामचीन कंपनियों के लेवल भी लगाए जा रहे थे। पुलिस को मौके से तीन गाड़ियां खड़ी मिलीं। उनकी डिग्गी में मोबिल ऑयल की बोतलें रखी हुई थीं। जब इन गाड़ियों के कागजात मांगे गए तब कोई अभिलेख मौके पर न दिखाने पर पुलिस ने तीनों गाड़ियों को सीज कर दिया।

पुलिस ने मौके से बिलारी के मोहल्ला अब्दुला निवासी शाहनवाज, शकील और मोहम्मद इमरान और पाकबड़ा के रतनपुर कलां निवासी मोहम्मद हिलाल के अलावा कटघर के करूला निवासी फिरोज खान को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के दो सदस्य मौके से भाग गए। जिनमें से एक गिरोह का सरगना मोहम्मद आरिफ और उसका एक साथी है।

एक लीटर वाली 1120 खाली बोतलें भी माैके से हुईं बरामद

पुलिस के अनुसार नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले गिरोह के सदस्यों से मौके से जो सामग्री बरामद हुई है उसमें एक स्काॅर्पियो,  एक अर्टिका और सेंट्रो कार, नकली मोबिल ऑयल से भरे हुए 2200 लीटर के 11 ड्रम, एक्टिव मोबिल ऑयल की एक लीटर वाली 85 भरी बोतल, बॉस जॉस मोबिल ऑयल की एक लीटर वाली 30 भरी बोतल, वुडोल पॉवर रेंजर मोबिल ऑयल की एक लीटर वाली 180 बोतल,स्टिलवेल ऑयल की एक लीटर की आठ भरी बोतल, कैस्ट्रोल मोबिल ऑयल की एक लीटर वाली 1120 खाली बोतल, हीरो जैन्युन 4टी प्लस की एक लीटर वाली 180 खाली बोतल, कैस्ट्रोल जीटी एक्स की 20 खाली बोतल,प्लास्टिक के कट्टों में खाली बोतलों के ढक्कन वाली 50 किलो वजन की बोतल, ड्रम से तेल निकालने की दो पंप मशीन, ड्रम से तेल नापने के दो डिब्बे,बोतल में तेल भरने की तीन कीप, दो खाली ड्रम हरा रंग, एक खाली ड्रम नीला रंग और आधे काटे हुए ड्रम लाल रंग मौके से बरामद हुए हैं।

कई शहर में दुकानदारों को करते हैं मोबिल ऑयल की आपूर्ति

नगर में नकली मोबिल ऑयल बनाने के गिरोह के जो सदस्य पकड़े गए हैं। उन्होंने पुलिस को कई जानकारियां दी हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह अधिक रुपये पाने के लालच में यह काम करते हैं। नकली मोबिल ऑयल बनाकर और नामचीन कंपनी के स्टीकर मोबिल ऑयल की बोतलों पर लगाकर गाड़ियों में माल रखकर ले जाकर दूर शहरों में जाकर बिक्री करते हैं।

पकड़े गए लोगों में अपने गिरोह का सरगना थाना मझोला के जयंतीपुर निवासी आरिफ को बताया। पुलिस को जब गोपनीय रूप से इस कारोबार की जानकारी मिल गई थी तब उसने मुखबिरों का जाल बिछाकर और एसओजी की मदद लेकर गिरोह को पकड़ने में जल्द सफलता हासिल कर ली।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/14/moradabad-fake-mobil-factory-revealed-5-arrested-2-police/feed/ 0
नशे में स्कूल पहुंचे मास्साब, महिला टीचर को डंडा लेकर दौड़ाया; वायरल हो रहा वीडियो https://delhiheadline.live/2025/04/14/massab-woman-teacher-reached-the-school-with-a-stick-and-ran-viral-video/ https://delhiheadline.live/2025/04/14/massab-woman-teacher-reached-the-school-with-a-stick-and-ran-viral-video/#respond Mon, 14 Apr 2025 00:57:26 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27907 उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शराबी हेडमास्टर ने अपनी हरकत से शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया। आरोपी हेडमास्टर का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में आरोपी हेडमास्टर को शराब के नशे में डंडा लेकर दौड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है और महिला शिक्षक को गालियां भी दे रहा है। बताया जा रहा है कि मास्टर जी एक बड़े पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार हैं। इसी वजह से उनके अंदर कानून का कोई डर नहीं है।

मामला बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र का है। यहां नांगल गांव के एक प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर पर एक शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिका का आरोप है कि हेडमास्टर यादवेन्द्र उर्फ बोलि ने शराब के नशे में उनके साथ अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें अपमानित किया। हेडमास्टर ने डंडा लेकर शिक्षिका को मारने के लिए दौड़ाया। इस पूरी घटना का वीडियो शिक्षिका ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पहले भी की है अभद्रता

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हेडमास्टर नशे की हालत में बड़बड़ा रहे हैं और शिक्षिका के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। शिक्षिका ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब हेडमास्टर ने इस तरह का व्यवहार किया हो, लेकिन इस बार मामला हद से पार हो गया। शिक्षिका की माने तो जब उन्होंने विरोध किया तो हेडमास्टर और अधिक उग्र हो गए और उन्हें धमकाते हुए मारने दौड़े। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी से है रिश्ता

सूत्रों के अनुसार, आरोपी हेडमास्टर एक बड़े अधिकारी के नजदीकी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जिससे मामले को लेकर और भी हलचल मच गई है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और शिक्षिका की शिकायत के आधार पर जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है और वहां इस प्रकार की घटनाएं बेहद निंदनीय हैं। लोगों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/14/massab-woman-teacher-reached-the-school-with-a-stick-and-ran-viral-video/feed/ 0
नोएडा में ED ने रियल एस्टेट कंपनी में की छापेमारी, कैश जब्त, बैंक अकाउंट फ्रीज https://delhiheadline.live/2025/04/14/ed-raided-the-real-estate-company-in-noida-cash-seized-bank-account-freeze/ https://delhiheadline.live/2025/04/14/ed-raided-the-real-estate-company-in-noida-cash-seized-bank-account-freeze/#respond Mon, 14 Apr 2025 00:32:23 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27901 नोएडा में रविवार को ED (Enforcement Directorate) ने रियल एस्टेट कंपनी और उसके प्रमोटरों के दफ्तर और घरों में पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। ED ने इस दौरान 30 लाख रुपए नकद जब्त किए और कुछ बैंक खातों को फ्रीज कर दिया।

नकदी जब्त, बैंक खातों को कराया फ्रीज

ED ने रविवार को नोएडा स्थित भसीन इन्फोटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, ग्रैंड वेनेजिया कमर्शियल टावर्स प्राइवेट लिमिटेड और उनके प्रमोटरों के खिलाफ छापेमारी के बाद 30 लाख रुपए नकद जब्त किए और कुछ बैंक खातों को फ्रीज कर दिया। कंपनी और उनके प्रमोटरों पर एक कमर्शियल प्रोजेक्ट के निवेशकों को धोखा देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भसीन इन्फोटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, ग्रैंड वेनेजिया कमर्शियल टावर्स प्राइवेट लिमिटेड और उनके प्रमोटरों परिसरों में 10 अप्रैल को भी तलाशी ली गई थी।

नोएडा, दिल्ली और गोवा में नौ स्थानों पर छापेमारी

धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई कार्रवाई के तहत नोएडा, दिल्ली और गोवा में नौ स्थानों पर छापेमारी की गई। धन शोधन का यह मामला नोएडा पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी सतिंदर सिंह भसीन, भसीन इन्फोटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई कई एफआईआर से जुड़ा है।

निवेशकों का पैसा हड़पने का आरोप

ED ने रविवार रात बयान जारी करते हुए कहा कि कंपनी ने ग्रैंड वेनेजिया कमर्शियल कॉम्प्लेक्स नाम से एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट शुरू किया। इस प्रोजेक्ट में फैंसी विज्ञापन और झूठे आश्वासनों के जरिए निवेशकों को लुभाया। ED ने आरोप लगाया कि वे निवेशकों को कब्जा देने में विफल रहे और निवेश की गई राशि हड़प ली। वहीं ED द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया के लिए कंपनी या उसके प्रमोटरों से संपर्क नहीं किया जा सका।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/14/ed-raided-the-real-estate-company-in-noida-cash-seized-bank-account-freeze/feed/ 0
विनय शंकर तिवारी के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, पत्नी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार https://delhiheadline.live/2025/04/12/ed-filed-a-sword-for-arrest-of-his-wifes-charge-sheet-against-vinay-shankar-tiwari/ https://delhiheadline.live/2025/04/12/ed-filed-a-sword-for-arrest-of-his-wifes-charge-sheet-against-vinay-shankar-tiwari/#respond Sat, 12 Apr 2025 03:12:24 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27876 लखनऊः समाजवादी पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बैंक लोन घोटाल के मामले में गिरफ्तार किया. आरोप है कि उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया से लिए गए तकरीबन 750 करोड़ के लोन में गड़बड़ी की है. मामले में उनके करीबी अजीत पांडे को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद से तिवारी लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. कभी उनके पिता बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का पूर्वांचल में सिक्का चलता था. वह प्रदेश सरकार के पांच मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहे थे.

कौन हैं विनय शंकर तिवारी

विनय शंकर तिवारी उत्तर प्रदेश के चिल्लू पार से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने बसपा की टिकट पर साल 2017 में चुनाव जीता था, बाद में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. पूर्वांचल क्षेत्र के ब्राह्मण मतदाताओं में तिवारी के परिवार का प्रभाव माना जाता है. बता दें कि, विनय शंकर तिवारी पर पहले भी भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्हें ED ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.

कौन थे पिता हरिशंकर तिवारी

विनय, बाहुबली नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं. हरि शंकर तिवारी का साल 2023 में निधन हो गया. वह बसपा, भाजपा और समाजवादी पार्टी की सरकारों में पांच दफे मंत्री रहे चुके थे. कहा जाता था सरकार किसी की भी हो हरिशंकर तिवारी का मंत्री बनना तय माना जाता था. उनका पूर्वांचल में दबदबा था.

परिवार पर लटकी तलवार

बता दें कि, बैंक फ्रॉड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने पूर्व विधायक और सपा नेता विनय शंकर तिवारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी पत्नी रीता तिवारी, पार्टनर अजीत पांडेय, अजीत के बेटे समेत अन्य के खिलाफ शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल की गई. चार्जशीट दाखिल होने के बाद विनय शंकर तिवारी की मुश्किलें और बढ़ना तय है. शुक्रवार को ईडी ने विनय शंकर तिवारी की कस्टडी रिमांड खत्म होने पर उन्हें जेल भेज दिया. अंदेशा है कि उनकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/12/ed-filed-a-sword-for-arrest-of-his-wifes-charge-sheet-against-vinay-shankar-tiwari/feed/ 0
कानपुर में वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन, आत्मदाह की कोशिश, शहर में हाई अलर्ट https://delhiheadline.live/2025/04/12/protest-self-immolation-attempt-to-protest-against-waqf-bill-in-kanpur-high-alert-in-city/ https://delhiheadline.live/2025/04/12/protest-self-immolation-attempt-to-protest-against-waqf-bill-in-kanpur-high-alert-in-city/#respond Sat, 12 Apr 2025 02:59:22 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27873 कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से वक्फ संशोधन कानून को लेकर एक खौफनाक घटना सामने आई है। कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक युवक खुद पर केरोसिन डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है।

नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित मछरिया की जामा मस्जिद में दोपहर के वक्त जुमे की नमाज अता की गई थी। जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकठ्ठा हो गए। हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। इसके साथ ही नए वक्फ कानून को रिजेक्ट करने की मांग करते हुए नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया

इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे एक युवक खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा। वहां मौजूद पुलिस फोर्स ने सैफ, रेहान, समर जिलानी और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। सैफ ने केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की। इस घटना की भनक लगते ही पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मछरिया समेत सभी संवेदनशील इलाकों में फोर्स के साथ मार्च किया।

रिजेक्ट वक्फ बिल के लगा रहे थे नारे

डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज थी। सभी मस्जिदों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। मछरिया की जामा मस्जिद पर कुछ लड़के हाथों में रिजेक्ट वक्फ बिल के पोस्टर लेकर नारे लगा रहे थे। जैसे ही हमारे पुलिसकर्मियों पोस्टर देखा फौरन उन्हें कब्जे में लिया गया, उसमें जो भी सक्रिय लोग थे उन्हें हिरासत में लिया गया। इसके बाद उन्हें थाने लाया गया।

साजिश की जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि इसके पीछे कौन लोग हैं। इसके साथ ही यह पोस्टर कहां छपे थे। इसमें किसकी साजिश है, कानपुर पुलिस गहराई से जांच कर रहे हैं। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। एक बच्चे के हाथ में केरोसिन था, उसे भी हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/12/protest-self-immolation-attempt-to-protest-against-waqf-bill-in-kanpur-high-alert-in-city/feed/ 0
कहीं आप तो नहीं लगा रहे ये क्रीम-पाउडर, 1.25 करोड़ का एक्सपायरी माल पुलिस ने पकड़ा https://delhiheadline.live/2025/04/12/somewhere-you-are-not-applying-this-cream-powder-1-25-crore-expiry-goods-caught-by-the-police/ https://delhiheadline.live/2025/04/12/somewhere-you-are-not-applying-this-cream-powder-1-25-crore-expiry-goods-caught-by-the-police/#respond Sat, 12 Apr 2025 02:31:07 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27870 बरेली। शहर में ब्रांडेड ब्यूटी और हेल्थ प्रोडक्ट्स की आड़ में चल रहे फर्जीवाड़े का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बारादरी थाना क्षेत्र में गांधीनगर कॉलोनी स्थित एक किराए के कमरे में छापा मारकर 1.25 करोड़ रुपये मूल्य के नकली कॉस्मेटिक और एलोपैथिक सामान बरामद किए गए हैं।

मामले में सीतापुर निवासी करन साहनी को हिरासत में लिया गया है, जो एक्सपायर्ड उत्पादों पर नई पैकिंग और ताज़ा तारीखें चिपका कर बाजार में खपाता था।

छापे में मिला माल का अंबार

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने करन के बताए पते पर दबिश दी, जहां 320 पेटियां और 38 बोरियां नामी कंपनियों के प्रोडक्ट बरामद किए गए। साथ ही, पैकिंग मशीन, हीट सीलर, थिनर, नकली लेबल, स्टिकर, और एक्सपायरी डेट की मुहरें भी मिलीं। बरामद सामान में जॉनसन एंड जॉनसन, हिमालया, डाबर, वेसलीन, फेयर एंड लवली, पार्क एवेन्यू, गुडनाइट, कोलगेट, प्रेगा न्यूज, निहार, डर्मीकूल जैसे दर्जनों प्रतिष्ठित ब्रांड के उत्पाद शामिल हैं।

दिल्ली से खरीदता था माल, बरेली में करता था सप्लाई

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिल्ली की थोक मंडियों से सस्ते दामों पर एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स खरीदता था। बरेली आकर वह इनका पुनः लेबलिंग और पैकेजिंग करता और फिर गंगापुर, सैलानी, बृहस्पति बाजार, फरीदपुर, आंवला, सिरौली, मीरगंज सहित कई इलाकों के दुकानदारों को बेचता था।

ग्राहकों को नहीं लगता था शक

उत्पादों को इतनी सफाई से रीपैक किया जाता था कि ग्राहक को इसका अंदाजा तक नहीं होता। मूल्य में कोई फेरबदल न होने के कारण दुकानदार भी बिना झिझक यह माल बेचते थे और अच्छा मुनाफा कमाते थे।

साजिश में और कौन-कौन शामिल, पुलिस कर रही जांच

फिलहाल, करन के खिलाफ धोखाधड़ी, ट्रेडमार्क उल्लंघन, और कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि यह नकली माल किन-किन दुकानदारों को सप्लाई किया गया था और क्या इस गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/12/somewhere-you-are-not-applying-this-cream-powder-1-25-crore-expiry-goods-caught-by-the-police/feed/ 0
अयोध्या के गेस्ट हाउस में नहा रही महिला का अश्लील वीडियो बनाया, गिरफ्तार https://delhiheadline.live/2025/04/12/porn-video-of-a-woman-bathing-in-ayodhya-guest-house-arrested/ https://delhiheadline.live/2025/04/12/porn-video-of-a-woman-bathing-in-ayodhya-guest-house-arrested/#respond Sat, 12 Apr 2025 02:09:48 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27867 अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के निकट स्थित स्टेट हाउस में ठहरी महिला का नहाते समय वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक गेस्ट हाउस में कुक है. बहरहाल गेस्ट हाउस में ठहरे श्रद्धालुओं ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

बताया गया कि रामलला का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था वाराणसी से अयोध्या पहुंचा है. जत्थे के कुछ लोग राम जन्मभूमि गेट नंबर 3 के सामने स्थित एक गेस्ट हाउस में कमरा बुक किया है. जहां सभी श्रद्धालु दर्शन करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला श्रद्धालु बाथरूम में नहाने गई थी. इसी दौरान एक युवक महिला का वीडियो बनाने लगा. यह देख महिला ने शोर मचाया तो उसके साथ व वाले और गेस्ट हाउस के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे. महिला की शिकायत पर युवक को पकड़ लिया गया. युवक गेस्ट हाउस में काम करने वाला कुक निकला. वह बहराइच का रहने वाला है. श्रद्धालुओं की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को राम जन्मभूमि थाने ले गई.

महिला श्रद्धालु के अनुसार वह अपने पांच परिचितों के साथ वाराणसी से राम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए अयोध्या आई है. शाम होने के कारण ठहरने के लिए राम मंदिर के पास ही गेस्ट हाउस में दो कमरे बुक कराए था. शुक्रवार सुबह 6:00 बजे बाथरूम में नहाने गई तो गेस्ट हाउस के ऊपर टिन शेड के ऊपर एक परछायी दिखी. परछायी दिखने के बाद मैंने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे और वीडियो बना रहे एक युवक पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान युवक धमकी देने लगा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

सीओ आशुतोष तिवारी के मुताबिक आरोपी युवक के गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक के पास मिले मोबाइल में करीब 10 महिलाओं के नहाते समय के वीडियो हैं. इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. महिला श्रद्धालु से तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/12/porn-video-of-a-woman-bathing-in-ayodhya-guest-house-arrested/feed/ 0