दुनिया – Delhi Headline https://delhiheadline.live Mon, 14 Apr 2025 11:41:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 तालिबानी नेता ने मौत की सजा को बताया इस्लाम का हिस्सा, जानें और क्या कहा ? https://delhiheadline.live/2025/04/14/taliban-leader-told-the-death-sentence-to-know-part-of-islam-and-what-said/ https://delhiheadline.live/2025/04/14/taliban-leader-told-the-death-sentence-to-know-part-of-islam-and-what-said/#respond Mon, 14 Apr 2025 11:41:09 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27931 अफगानिस्तान में हाल ही हत्या के चार दोषियों को तालिबान सरकार ने मौत की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को खेल स्टेडियम में फांसी दे दी गई. साल 2021 में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद एक ही दिन में अब तक सबसे अधिक लोगों को फांसी देने का रिकॉर्ड है. तालिबान के इस फैसले के बाद विवाद शुरू हो गया है.

मानवाधिकार संगठनों और संयुक्त राष्ट्र ने इन फैसलों की कड़ी निंदा की है. जिसके बाद तालिबान इस फैसले का बचाव किया है. तालिबान नेता ने कहा कि फांसी इस्लाम का हिस्सा है. इससे पहले तालिबान के शीर्ष नेताओं में शामिल हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने कहा कि अफगानिस्तान में पश्चिमी देशों के कानूनों की कोई जरुरत नहीं है.

‘इस्लाम अल्लाह के आदेशों की एक व्यवस्था’

तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने रविवार (13 अप्रैल) को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप मैसेज पोस्ट किया है. इसमें तालिबान नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा के कहते हुए सुना जा सकता है कि “हमें अनुशासनात्मक कदम उठाने चाहिए, नमाज अदा करनी चाहिए और इबादत के काम करने चाहिए. हमें पूरी तरह से इस्लाम में दाखिल हो जाना चाहिए. इस्लाम सिर्फ कुछ रस्मों तक सीमित नहीं है बल्कि यह अल्लाह के आदेशों की एक पूरी व्यवस्था है.

हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने कंधार प्रांत के दक्षिणी हिस्से में हज प्रशिक्षकों की एक सेमिनार को संबोधित किया. अपने 45 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि इस्लाम का एक भी आदेश अधूरा नहीं छोड़ा जाना चाहिए. अखुंदजादा ने कहा, “अल्लाह ने लोगों को इबादत करने और उसकी सजाओं को लागू करने का हुक्म दिया है. उन्होंने आगे कहा कि तालिबान ने सत्ता हासिल करने या संपत्ति के लिए लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि इस्लामी कानूनों को पूरी तरह से लागू करने जंग लड़ी है.”

तालिबान के सीनियर नेताओं में शामिल हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने फांसी की सजा की आलोचन को सिरे से खारिज कर दिया. इससे पहले अफगानिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने चारों को हत्या के लिए दोषी माना था. हालांकि, पीड़ितों के परिजनों के जरिये माफी देने से इंकार करने के बाद इन दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई थी.

तालिबान और पश्चिमी देशों में बढ़ी नजदीकी 

हिबतुल्लाह अखुंदजादा का बयान ऐसे समय में आया है, जब तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासकर पश्चिमी देशों के साथ बेहतर संबंध बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है. तालिबान की बातचीत का असर भी दिखा, जब अमेरिका ने बीते माह तालिबान के तीन नेताओं के सिर घोषित इनाम को हटा दिया था, जिनमें वर्तमान में अफगानिस्तान के गृहमंत्री भी शामिल हैं.

तालिबान ने अमेरिका और पश्चिमी देशों से अपने रिश्तों को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी क्रम में तालिबान ने अपनी हिरासत से चार अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया था. इन रिहाइयों को अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच संबंधों के नार्मलाइजेशन के तौर पर पेश किया गया.

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/14/taliban-leader-told-the-death-sentence-to-know-part-of-islam-and-what-said/feed/ 0
अमेरिका: फ्लोरिडा में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत https://delhiheadline.live/2025/04/12/three-people-killed-small-aircraft-crashed-in-america-florida/ https://delhiheadline.live/2025/04/12/three-people-killed-small-aircraft-crashed-in-america-florida/#respond Sat, 12 Apr 2025 11:40:26 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27897 अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान एक प्रमुख अंतरराज्यीय राजमार्ग और रेल पटरियों के पास पूर्वाह्न करीब सवा दस बजे गिर गया। संघीय विमानन प्रशासन ने विमान की पहचान सेसना 310 के रूप में की है।

3 लोगों की इस हादसे में मौत

बोका रैटन अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई और जब विमान जमीन पर गिरा तो उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। बोका रैटन के मेयर स्कॉट सिंगर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

बता दें, फ्लोरिडा विमान हादसे से 1 दिन पहले ही न्यूयॉर्क के हडसन में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार होकर हडसन नदी में गिर गया था। इसमें सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि जर्मन बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी समूह सीमेंस के स्पेन इकाई के सीईओ अपने परिवार के साथ एक बच्चे का नौवां जन्मदिन मनाने वाले थे, तभी उनका हेलीकॉप्टर न्यूयॉर्क शहर और न्यू जर्सी के बीच हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/12/three-people-killed-small-aircraft-crashed-in-america-florida/feed/ 0
अमेरिकी फ्लाइट में महिला का ‘यौन उत्पीड़न’… भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार https://delhiheadline.live/2025/04/08/womans-sexual-harassment-in-american-flight-arrested-a-person-of-indian-origin/ https://delhiheadline.live/2025/04/08/womans-sexual-harassment-in-american-flight-arrested-a-person-of-indian-origin/#respond Tue, 08 Apr 2025 10:59:29 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27836 न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक भारतीय मूल के युवक पर फ्लाइट में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। अमेरिका के संघीय अधिकारियों के मुताबिक एक घरेलू उड़ान में 36 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति ने साथी यात्री के साथ यह हरकत की है। मोंटाना के संघीय अभियोजक कर्ट एल्मे ने 3 अप्रैल को एक बयान में कहा कि भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला पर मोंटाना से टेक्सास की फ्लाइट में अपमानजनक यौन संपर्क बनाने का आरोप है।

अगर दोषी मिले तो क्या होगा?

बयान के मुताबिक शुक्ला न्यू जर्सी के लेक हियावाथा के रहने वाले हैं। उन्होंने अमेरिका के विशेष विमान क्षेत्राधिकार में यौन उत्पीड़न किया है। अगर भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला दोषी मिलते हैं तो उन्हें दो साल की कैद हो सकती है। 250,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लग सकता है। इसके अलावा पांच साल तक निगरानी में रहना पड़ेगा।

17 अप्रैल को होगी पेशी

अब भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला को 17 अप्रैल को अभियोग के लिए पेश होना है। अभियोग में आरोप लगाया गया है कि 26 जनवरी 2025 को बोजमैन से डलास जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में शुक्ला ने व्यक्ति की अनुमति के बिना उसके साथ यौन संबंध बनाए। अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय इस मामले में मुकदमा चला रहा है। बयान में आगे कहा गया कि मामले की एफबीआई, आईसीई और डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने जांच की है।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/08/womans-sexual-harassment-in-american-flight-arrested-a-person-of-indian-origin/feed/ 0
प्रधानमंत्री मोदी के श्रीलंका दौरे का तीसरा दिन, अनुराधापुरा में रेलवे लाइन का किया उद्घाटन https://delhiheadline.live/2025/04/06/railway-line-inaugurated-in-anuradhapura-on-third-day-of-prime-minister-modis-visit-to-sri-lanka/ https://delhiheadline.live/2025/04/06/railway-line-inaugurated-in-anuradhapura-on-third-day-of-prime-minister-modis-visit-to-sri-lanka/#respond Sun, 06 Apr 2025 11:17:50 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27801 अनुराधापुरा। अपने तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ मिलकर महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ किया। इस प्रोजेक्ट पर भारत श्रीलंका को मदद दे रहा है। पीएम मोदी ने अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई।

श्री महा बोधि मंदिर भी पहुंचे

राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ पीएम मोदी अनुराधापुरा में स्थित जय श्री महा बोधि मंदिर भी पहुंचे। यहां मंदिर के मुख्य पुजारी ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथ पर रक्षा सूत्र बांधा। बता दें कि यह मंदिर भारत और श्रीलंका के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व का केंद्र है। मंदिर में एक बोधि वृक्ष है। मान्यता है कि सम्राट अशोक की बेटी संघमित्रा भारत से पौधे लेकर आई थी। उन्हीं से यह पेड़ तैयार हुआ है।

अनुराधापुरा में पीएम का भव्य स्वागत

अनुराधापुरा श्रीलंका का ऐतिहासिक शहर है। रविवार को यहां पहुंचने पर पीएम मोदी का राष्ट्रपति दिसानायके ने गर्मजोशी से स्वागत किया। श्रीलंका वायुसेना के जवानों ने पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि अपने मित्र राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में।

उन्नत रेल ट्रैक का उद्धघाटन किया

दोनों नेताओं ने साथ मिलकर माहो-ओमानथाई लाइन के उन्नत रेलवे ट्रैक और माहो-अनुराधापुरा रेलवे खंड के नई सिग्नलिंग प्रणाली का उद्घाटन किया। इन दोनों प्रोजेक्ट को भारत की सहायता से तैयार किया गया है। भारत के रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने इन प्रोजेक्ट पर काम किया है।

सात समझौतों पर लगी मुहर

श्रीलंका और भारत के बीच शनिवार को रक्षा समेत सात समझौतों पर मुहर लगी है। श्रीलंका ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक श्रीलंका मित्र विभूषण से नवाजा।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/06/railway-line-inaugurated-in-anuradhapura-on-third-day-of-prime-minister-modis-visit-to-sri-lanka/feed/ 0
ट्रंप के टैरिफ से पहले इजराइल ने अमेरिकी वस्तुओं पर सीमा शुल्क हटाया https://delhiheadline.live/2025/04/03/israel-removed-customs-on-american-goods-before-trumps-tariff/ https://delhiheadline.live/2025/04/03/israel-removed-customs-on-american-goods-before-trumps-tariff/#respond Thu, 03 Apr 2025 11:03:13 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27768 इजरायल ने अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क और कस्टम ड्यूटी खत्म करने का ऐलान किया है। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)अपने व्यापारिक साझेदारों के लिए नई टैरिफ नीति की घोषणा करने वाले हैं। यह आदेश इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निर्देश पर वित्त मंत्री बेज़ालेल स्मोट्रिच और अर्थव्यवस्था मंत्री नीर बारकात ने जारी किया।

अमेरिका इजरायल का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और करीबी सहयोगी है। 2024 में अमेरिका को इजरायल से कुल 17.3 अरब डॉलर का सामान और 16.7 अरब डॉलर की सेवाएं निर्यात की गईं।इजरायल सरकार ने इस फैसले का आधार 1985 में अमेरिका के साथ हुआ मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement) बताया है, जिसके तहत पहले ही 99% अमेरिकी वस्तुओं पर कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगती थी। अब यह छूट खाद्य और कृषि उत्पादों पर भी लागू होगी।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ( Benjamin Netanyahu) ने कहा कि यह फैसला बाज़ार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और जीवन यापन की लागत कम करने के लिए लिया गया है। “अमेरिकी सामान पर कस्टम ड्यूटी हटाना मेरी सरकार की नीति का हिस्सा है, जो बीते एक दशक से बाजार को प्रतिस्पर्धा के लिए खोलने, अर्थव्यवस्था में विविधता लाने और महंगाई कम करने पर केंद्रित रही है। इससे न केवल अर्थव्यवस्था को फायदा होगा, बल्कि अमेरिका के साथ हमारे रणनीतिक रिश्ते भी और मजबूत होंगे,” नेतन्याहू ने कहा। सरकार का कहना है कि आने वाले समय में और भी व्यापारिक बाधाओं को हटाया जाएगा ताकि अमेरिका के साथ इजरायल के विशेष संबंध और मजबूत हो सकें।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/03/israel-removed-customs-on-american-goods-before-trumps-tariff/feed/ 0
अंतरिक्ष से कैसा दिखता है इंडिया? सुनीता विलियम्स से पूछा गया सवाल तो दिया ये प्यारा जवाब, भारत आने पर भी बोलीं https://delhiheadline.live/2025/04/01/what-does-india-look-like-from-space-sunita-williams/ https://delhiheadline.live/2025/04/01/what-does-india-look-like-from-space-sunita-williams/#respond Tue, 01 Apr 2025 10:42:45 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27734 अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने इस सवाल का खूबसूरत शब्दों में जवाब दिया है. सुनीता अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 278 दिन रहने के बाद पृथ्वी पर वापस आई हैं. वापस आने के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने मंगलवार को पहली बार मीडिया से बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क धन्यवाद दिया.

जब भी हम हिमालय के ऊपर गए…

विलियम्स ने पृथ्वी की परिक्रमा के अपने अनुभवों पर बात की. उन्होंने अंतरिक्ष से हिमालय के अद्भुत दृश्य का वर्णन करते हुए कहा, भारत अद्भुत है. जब भी हम हिमालय के ऊपर गए, हमें अविश्वसनीय तस्वीरें मिलीं. रात और दिन में भारत को देखना अविश्वसनीय अनुभव था.

उन्होंने कक्षा से दिखाई देने वाले भारत के समृद्ध रंगों पर प्रकाश डाला, विशेष रूप से गुजरात और मुंबई में परिदृश्य परिवर्तन पर. उन्होंने कहा, यह ‘यह आ रहा है’ का संकेत देता है. बड़े शहरों से छोटे शहरों तक रोशनी का एक नेटवर्क था.

सुनीता ने कहा कि जब वह अंतरिक्ष में फंसी थीं तो सिर्फ अपने काम पर ध्यान केंद्रित करती थीं. उन्हें यह नहीं पता था कि पृथ्वी पर क्या हो रहा है?

भारत आएंगी सुनीता

विलियम्स के पिता भारत से हैं. इसलिए उनका भारत से खास लगाव है. सुनीता विलियम्स ने यह भी कहा कि वह निश्चित रूप से भारत आएंगी. सुनीता ने अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की बढ़ती भूमिका की सराहना की है. उन्होंने भारत की एक “महान देश” और “अद्भुत लोकतंत्र” के रूप में प्रशंसा की. भारत अपने गगनयान कार्यक्रम के माध्यम से मानव अंतरिक्ष उड़ान में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, जिसका लक्ष्य 2026 तक अंतरिक्ष यात्रियों को कक्षा में भेजना है.

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/01/what-does-india-look-like-from-space-sunita-williams/feed/ 0