Delhi Headline https://delhiheadline.live Wed, 16 Apr 2025 10:52:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 अंकित की हत्या का खुलासा, पिता ने दी थी 15 साल के बेटे को खौफनाक मौत, वजह भी चौकाने वाली https://delhiheadline.live/2025/04/16/father-revealed-ankits-murder-the-15-year-old-son-was-a-creepy-death/ https://delhiheadline.live/2025/04/16/father-revealed-ankits-murder-the-15-year-old-son-was-a-creepy-death/#respond Wed, 16 Apr 2025 10:52:27 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27947 उत्तराखंड में पिता ने अपने बेटे को खौफनाक मौत की सजा दी। 15 साल के बेटे का मर्डर कर हत्यारोपी पिता मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह हैरान करने वाला मामला उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में सामने आया है। रुद्रपुर में मंगलवार को सिडकुल क्षेत्र में हुई छठी कक्षा के छात्र अंकित गंगवार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने इस हत्याकांड में अंकित गंगवार के पिता देवदत्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अंकित के पिता ने अंकित की चोरी करने की आदत से परेशान होकर उसकी हत्या की थी।

बुधवार को एसएसपी कार्यालय में हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में अंकित के पिता उसे साइकिल में स्कूल के पास से ले जाते हुए दिखे।

इसके बाद जब पुलिस टीम से विस्तृत जांच की तो इस हत्याकांड के शक की पूरी सुई अंकित के पिता की और घूम गई। पुलिस ने जब अंकित के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि पूछताछ में अंकित के पिता ने बताया कि अंकित ने उनके वेतन में मिले 18 हजार रुपए में से 12 हजार रुपए चुरा लिए थे। वह पहले भी उनके पैसे चुरा चुका था।

इसको लेकर आए दिन घर में क्लेश होता था। अंकित की मां आरती भी अंकित का ही साथ देती थी। बुधवार सुबह चोरी का पता चलने पर उसके पिता ने अंकित को पीटा भी था। बेटे को लेकर घर में काफी कलेश भी होने लगा था।

इसके बाद अंकित के पिता ने अंकित को जान से मारने की योजना बना की और छोटे बेटे को स्कूल छोड़कर अंकित को अपने साथ सिडकुल क्षेत्र में ले गया और यहां अंकित की कमीज से ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं अंकित की मां की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

चोरी करने की आदत से परेशान था पिता

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हत्यारोपी पिता अपने बेटे अंकित की चोरी करने की आदत से बहुत परेशान था। बेटे द्वारा उनकी सैलरी से रुपये चुराने से नाराज पिता ने उसे खेत में लेजाकर उसका मर्डर कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/16/father-revealed-ankits-murder-the-15-year-old-son-was-a-creepy-death/feed/ 0
BSP में वापसी के बाद आकाश आनंद को बड़ा झटका, गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा हटाई https://delhiheadline.live/2025/04/16/after-returning-to-bsp-akash-anands-big-blow-to-akash-anand/ https://delhiheadline.live/2025/04/16/after-returning-to-bsp-akash-anands-big-blow-to-akash-anand/#respond Wed, 16 Apr 2025 03:33:16 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27943 लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी में आकाश आनंद की वापसी के अगले ही दिन केंद्र सरकार ने उनकी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा हटा दी है. आकाश को वाई प्लस सिक्योरिटी की एक मार्च 2024 को पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से दी गई थी. एक साल बाद ही केंद्र सरकार ने फिर समीक्षा की और आकाश आनंद की सुरक्षा हटाने का फैसला लिया. गृह मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को आकाश को मिली वाई प्लस श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा वापस ले ली. गृह मंत्रालय ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है. हालांकि, इस पर पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार के इस कड़े कदम के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं जरूर तेज हो गई हैं. आकाश आनंद को वाई प्लस श्रेणी की जो सुरक्षा मिली हुई है, उसके तहत उन्हें सीआरपीएफ के करीब आठ से 10 सशस्त्र सैनिक 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करते थे. अब वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद उनके कार्यक्रम आयोजित होंगे तो सुरक्षा प्रोटोकॉल में चेंज किया जाएगा.

बता दें कि, बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ ही जिलाध्यक्षों की बड़ी बैठक लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर बुलाई है. इस बैठक में बसपा में वापसी के बाद आकाश आनंद भी शामिल होने वाले हैं. जब तक वे बसपा से निष्कासित नहीं थे, तब तक लखनऊ आते थे तो उनके साथ वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत जवान भी मुस्तैद रहते थे, लेकिन अब सुरक्षा हटा लेने के बाद कल आकाश आनंद इस बैठक में बिना सुरक्षा के ही पहुंचेंगे.

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/16/after-returning-to-bsp-akash-anands-big-blow-to-akash-anand/feed/ 0
देवरिया में पति-पत्नी ने ली भू-समाधि! सरकारी जमीन पर चाह रहे थे कब्जा, प्रधान में बुला ली पुलिस https://delhiheadline.live/2025/04/16/in-deoria-husband-and-wife-took-the-land-samadhi/ https://delhiheadline.live/2025/04/16/in-deoria-husband-and-wife-took-the-land-samadhi/#respond Wed, 16 Apr 2025 01:52:00 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27940 देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। सलेमपुर तहसील के पतलापुर गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा पाने के लिए लेकर मंगलवार को एक दलित दंपती ने गले की गहराई तक गड्ढा खोदकर भू-समाधि लेने की कोशिश की। सूचना पाकर राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दंपती को गड्ढे में से बाहर निकाला।

भू-समाधि लेने वाली महिला का आरोप था कि जिस जमीन पर वह काबिज है, उसे वहां से बेदखल किया जा रहा है। फरियाद करने पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में एसडीएम ने बताया कि दंपती सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

गले तक मिट्टी डाली

सलेमपुर तहसील क्षेत्र के पतलापुर (चंदहा) गांव में शुक्रवार को हड़कंप मच गया। गांव के रामनरेश वह उनकी पत्नी गुच्ची देवी घर के बगल में गड्ढा खोद कर उसमें बैठ गए और गले तक मिटटी डाल लिए। दंपती का आरोप था कि जिस जमीन पर वह वर्षों से काबिज है, उन्हें उस जमीन से बेदखल किया जा रहा है।

गुच्ची देवी के मुताबिक इस बात की शिकायत लेकर वह कई बार अधिकारियों से फरियाद की मगर उन्हें कहीं से न्याय नहीं मिला। इसकी वजह से वह परेशान होकर अपने पति के साथ भूसमाधि लेंगी। इस घटना की सूचना फैलते ही प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गया। ‌राजस्व विभाग की टीम आनन-फान में मौके पर पहुंची और दंपती को गड्ढे में से बाहर निकाला।

सरकारी जमीन कब्जाना चाहते हैं दंपती

इस मामले में सलेमपुर की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कराई गई है। गुच्ची देवी जिस जमीन गाटा संख्या 28 पर कब्ज चाहती हैं। वह नवीन परती की सरकारी भूमि है। उन्हें समझा बूझकर गड्ढे से निकाला गया है। उन्हें बताया गया कि वह किसी भी दशा में सरकारी जमीन के लिए पात्र नहीं है, उनकी अपनी जमीन पर उनका मकान बना हुआ है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/16/in-deoria-husband-and-wife-took-the-land-samadhi/feed/ 0
UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा https://delhiheadline.live/2025/04/16/ghaziabad-police-commissioner-ajay-kumar-mishra-removed-the-transfer-of-11-ips-officers-in-up/ https://delhiheadline.live/2025/04/16/ghaziabad-police-commissioner-ajay-kumar-mishra-removed-the-transfer-of-11-ips-officers-in-up/#respond Wed, 16 Apr 2025 01:41:35 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27937 शासन ने मंगलवार को 11 आईपीएस का तबादला कर दिया। इनमें गाजियाबाद के कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा भी शामिल है। गाजियाबाद में बीते दिनों सामने आए कई विवादों के बाद उन्हें प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है। खासकर भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। अजय मिश्रा को प्रयागराज का आईजी रेंज बनाया गया है। वहीं आगरा के कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद का कमिश्नर बनाया गया है।

इसके अलावा आगरा के आईजी रेंज दीपक कुमार को आगरा का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।  एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी को सीआईडी भेजा गया है। प्रयागराज के आईजी रेंज प्रेम कुमार गौतम को एटीएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को आगरा रेंज का आईजी बनाया गया है। विज्ञापन

बुलंदशहर के एसपी श्लोक कुमार को मथुरा भेजा गया है। बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर संभालने का जिम्मा दिया गया है। बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय को बाराबंकी की कमान सौंपी गई है। मेरठ पीएसी में तैनात सूरज कुमार राय को बागपत का एसपी बनाया गया है। भर्ती बोर्ड मे तैनात एसपी प्रेमचंद को मेरठ की पीएसी वाहिनी का सेनानायक बनाया गया है।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/16/ghaziabad-police-commissioner-ajay-kumar-mishra-removed-the-transfer-of-11-ips-officers-in-up/feed/ 0
योगी सरकार ने 16 आईएएस अफसरों का किया तबादला, अयोध्या सहित 6 जिलों के डीएम बदले गए https://delhiheadline.live/2025/04/16/yogi-government-transferred-16-ias-officers-dms-of-6-districts-including-ayodhya-were-replaced/ https://delhiheadline.live/2025/04/16/yogi-government-transferred-16-ias-officers-dms-of-6-districts-including-ayodhya-were-replaced/#respond Wed, 16 Apr 2025 01:33:44 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27934 उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 16 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। जिनमें अयोध्या और अमेठी समेत छह जिलों के डीएम को बदल दिया है। चंदौली में तैनात आईएएस अफसर निखिल टीकाराम फुण्डे अयोध्या के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और अपर निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है।

इन जिलों के बदले डीएम

वहीं संजय चौहान को डीएम अमेठी, अवनीश कुमार राय को डीएम बदायूं, शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को इटावा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा के पद पर तैनाती मिली है। प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया है। सीलम साईं तेजा को नगर आयुक्त प्रयागराज, मृणाली अविनाश जोशी को सीडीओ जौनपुर, निशा को मिशन निदेशक राष्ट्रीय आयुष मिशन, शिपू गिरि को नगर आयुक्त सहारनपुर, महेन्द्र वर्मा को सचिव रेरा, संदीप भागिया को अपर आयुक्त राज्य कर, कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण को सीडीओ मुजफ्फरनगर और प्रतीक्षारत पर चल रहे आईएएस अधिकारी राजकुमार को विशेष सचिव ऊर्जा के पद पर तैनाती दी गई है।

अधिकारी का नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
चन्द्र विजय सिंह डीएम अयोध्या विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास
निखिल टीकाराम फुंडे डीएम चंदौली डीएम अयोध्या
चन्द्र मोहन गर्ग नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज डीएम चंदौली
सीलम साईं तेजा सीडीओ, जौनपुर नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज
मृणाली अविनाश जोशी संयुक्त मजिस्ट्रेट, गोरखपुर सीडीओ, जौनपुर
निशा डीएम अमेठी मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन
संजय चौहान नगर आयुक्त, नगर निगम सहारनपुर डीएम अमेठी
शिपू गिरि विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग नगर आयुक्त, नगर निगम सहारनपुर
महेन्द्र वर्मा मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन सचिव, उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा)
अवनीश कुमार राय डीएम इटावा डीएम बदायूं
शुभ्रान्त कुमार शुक्ल डीएम कन्नौज डीएम इटावा
आशुतोष मोहन अग्निहोत्री विशेष सचिव, मुख्यमंत्री डीएम कन्नौज
निधि श्रीवास्तव डीएम बदायूं विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग
संदीप भागिया सीडीओ, मुजफ्फरनगर अपर आयुक्त, राज्य कर, गौतमबुद्ध नगर
कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण संयुक्त मजिस्ट्रेट, मेरठ सीडीओ, मुजफ्फरनगर
राज कुमार प्रथम प्रतीक्षारत विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग

सोमवार को 9 IAS का हुआ ट्रांसफर

ज्ञात हो उत्तर प्रदेश शासन ने नौ आईएएस अधिकारियों का सोमवार रात तबादला किया था। इनमें पीएन सिंह को गन्ना आयुक्त के पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया। बी. चंद्रकला को पंचायती राज विभाग के सचिव पद से हटा दिया गया। वहीं अमित कुमार सिंह को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया है। सचिव रेरा प्रमोद कुमार उपाध्याय आयुक्त गन्ना एवं चीनी के पद पर भेजा गया है। सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/16/yogi-government-transferred-16-ias-officers-dms-of-6-districts-including-ayodhya-were-replaced/feed/ 0
तालिबानी नेता ने मौत की सजा को बताया इस्लाम का हिस्सा, जानें और क्या कहा ? https://delhiheadline.live/2025/04/14/taliban-leader-told-the-death-sentence-to-know-part-of-islam-and-what-said/ https://delhiheadline.live/2025/04/14/taliban-leader-told-the-death-sentence-to-know-part-of-islam-and-what-said/#respond Mon, 14 Apr 2025 11:41:09 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27931 अफगानिस्तान में हाल ही हत्या के चार दोषियों को तालिबान सरकार ने मौत की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को खेल स्टेडियम में फांसी दे दी गई. साल 2021 में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद एक ही दिन में अब तक सबसे अधिक लोगों को फांसी देने का रिकॉर्ड है. तालिबान के इस फैसले के बाद विवाद शुरू हो गया है.

मानवाधिकार संगठनों और संयुक्त राष्ट्र ने इन फैसलों की कड़ी निंदा की है. जिसके बाद तालिबान इस फैसले का बचाव किया है. तालिबान नेता ने कहा कि फांसी इस्लाम का हिस्सा है. इससे पहले तालिबान के शीर्ष नेताओं में शामिल हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने कहा कि अफगानिस्तान में पश्चिमी देशों के कानूनों की कोई जरुरत नहीं है.

‘इस्लाम अल्लाह के आदेशों की एक व्यवस्था’

तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने रविवार (13 अप्रैल) को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप मैसेज पोस्ट किया है. इसमें तालिबान नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा के कहते हुए सुना जा सकता है कि “हमें अनुशासनात्मक कदम उठाने चाहिए, नमाज अदा करनी चाहिए और इबादत के काम करने चाहिए. हमें पूरी तरह से इस्लाम में दाखिल हो जाना चाहिए. इस्लाम सिर्फ कुछ रस्मों तक सीमित नहीं है बल्कि यह अल्लाह के आदेशों की एक पूरी व्यवस्था है.

हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने कंधार प्रांत के दक्षिणी हिस्से में हज प्रशिक्षकों की एक सेमिनार को संबोधित किया. अपने 45 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि इस्लाम का एक भी आदेश अधूरा नहीं छोड़ा जाना चाहिए. अखुंदजादा ने कहा, “अल्लाह ने लोगों को इबादत करने और उसकी सजाओं को लागू करने का हुक्म दिया है. उन्होंने आगे कहा कि तालिबान ने सत्ता हासिल करने या संपत्ति के लिए लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि इस्लामी कानूनों को पूरी तरह से लागू करने जंग लड़ी है.”

तालिबान के सीनियर नेताओं में शामिल हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने फांसी की सजा की आलोचन को सिरे से खारिज कर दिया. इससे पहले अफगानिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने चारों को हत्या के लिए दोषी माना था. हालांकि, पीड़ितों के परिजनों के जरिये माफी देने से इंकार करने के बाद इन दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई थी.

तालिबान और पश्चिमी देशों में बढ़ी नजदीकी 

हिबतुल्लाह अखुंदजादा का बयान ऐसे समय में आया है, जब तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासकर पश्चिमी देशों के साथ बेहतर संबंध बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है. तालिबान की बातचीत का असर भी दिखा, जब अमेरिका ने बीते माह तालिबान के तीन नेताओं के सिर घोषित इनाम को हटा दिया था, जिनमें वर्तमान में अफगानिस्तान के गृहमंत्री भी शामिल हैं.

तालिबान ने अमेरिका और पश्चिमी देशों से अपने रिश्तों को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी क्रम में तालिबान ने अपनी हिरासत से चार अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया था. इन रिहाइयों को अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच संबंधों के नार्मलाइजेशन के तौर पर पेश किया गया.

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/14/taliban-leader-told-the-death-sentence-to-know-part-of-islam-and-what-said/feed/ 0
वाह रे पुलिस! चोरी के मामले में जज साहब को ही बना डाला आरोपी, कार्रवाई के निकले तो उड़े होश https://delhiheadline.live/2025/04/14/wow-in-the-case-of-police-theft/ https://delhiheadline.live/2025/04/14/wow-in-the-case-of-police-theft/#respond Mon, 14 Apr 2025 11:27:54 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27928 फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में पुलिस का हैरान कर देने वाला एक कारनामा सामने आया है. जज ने एक मुलजिम की कुर्की का आदेश दिया था लेकिन, उसके पते पर पुलिस जज की तलाश करती रही. बाद में दारोगा ने न्यायालय में जो आख्या पेश की उसे देखकर जज हैरान रह गईं.

आख्या में चोर की जगह जज का नाम लिखा था. जज ने अधिकारियों को पत्र लिखकर पुलिस की इस लापरवाही के बारे में जानकारी दी है. सोमवार को एसएसपी ने लापरवाह दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंप दी है.

मामला जनपद की उत्तर कोतवाली से जुड़ा है. न्यायालय से मिली जानकारी और जज द्वारा पुलिस अफसरों को लिखे पत्र के मुताबिक अपर सिविल जज सिविल (सीनियर डिवीजन) नगमा खान की कोर्ट के एक वाद में थाना उत्तर के कोटला रोड पीके मांटेसरी स्कूल के पास रहने वाले अभियुक्त राज कुमार उर्फ पप्पू मुलजिम है.

उसके खिलाफ चोरी और माल बरामदगी का केस है. सुनवाई के दौरान अभियुक्त कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. कई बार गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए. अभियुक्त के हाजिर न होने पर अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन नगमा खान ने पुलिस को अभियुक्त के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिए.

इस आदेश की कॉपी तामील कराने की जिम्मेदारी कोतवाली उत्तर के उप निरीक्षक बनवारी लाल को सौंपी गई थी. दारोगा बनवारी लाल ने कोर्ट में जो आख्या पेश की उसे देखकर जज नगमा खान भी हैरान रह गईं. आख्या में लिखा, पते पर अभियुक्त नगमा खान की तलाश की लेकिन, वहां इस नाम का कोई नहीं मिला.

यानी पुलिस ने चोर राजकुमार के पते पर जज नगमा खान की तलाश की. जज नगमा खान ने पुलिस की इस लापरवाही पर डीजीपी और एसएसपी को पत्र लिखा था. इस पर सोमवार को एसएसपी ने दारोगा बनवारी लाल को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंपी गयी है.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद का कहना है कि न्यायालय द्वारा अभियुक्त राजकुमार पुत्र गणेशी लाल निवासी पीके मोंटेसरी स्कूल के पास थाना उत्तर के खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

जिसमें थाना उत्तर में तैनात उप निरीक्षक बनवारी लाल द्वारा अभियुक्त के नाम के स्थान पर अपर जिला जज सिविल सीनियर डिवीजन का नाम अंकित करते हुए यह रिपोर्ट लगा दी गई थी कि अभियुक्ता इस पते पर नहीं रहती.

इस संबंध में एसआई बनवारीलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही इसमें विभागीय जांच भी संस्थापित कर दी गई है. अब पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार नगर द्वारा की जाएगी.

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/14/wow-in-the-case-of-police-theft/feed/ 0
रुड़की पुलिस का होटल में छापा, नशे की हालत में मिले IIT के 50 से ज्यादा छात्र, बार और हॉल सील https://delhiheadline.live/2025/04/14/roorkee-police-raided-the-hotel-in-a-drunken-state-of-iit-more-than-50-students-of-iit-and-the-hall-sealed/ https://delhiheadline.live/2025/04/14/roorkee-police-raided-the-hotel-in-a-drunken-state-of-iit-more-than-50-students-of-iit-and-the-hall-sealed/#respond Mon, 14 Apr 2025 10:49:25 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27925 रुड़की – हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में एक होटल में पुलिस की छापेमारी के दौरान 50 से अधिक आईआईटी रुड़की के छात्र और छात्राएं नशे की हालत में पाए गए। यह कार्रवाई रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस द्वारा की गई, जब उन्हें बस अड्डे के पास स्थित एक होटल में नाबालिग छात्रों द्वारा शराब सेवन की सूचना मिली थी।

कोतवाली प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस को मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं नशे की हालत में मिले। इन सभी की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर आईआईटी रुड़की प्रशासन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार, होटल प्रबंधन द्वारा बिना वैध अनुमति के बार और हॉल संचालित किया जा रहा था, जहां छात्रों को शराब परोसी जा रही थी। इस लापरवाही पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए होटल के बार और हॉल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है।

आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि होटल में कम उम्र के बच्चे नशा कर रहे हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल पर छापा मारा गया और 50 से 60 छात्र-छात्राएं नशे की हालत में मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल के बार और हॉल को सील कर दिया गया है।” इस घटना ने आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के छात्रों की अनुशासनहीनता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, संस्थान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/14/roorkee-police-raided-the-hotel-in-a-drunken-state-of-iit-more-than-50-students-of-iit-and-the-hall-sealed/feed/ 0
भारत में लेजर बेस्ड वेपन का सफल ट्रायल, हॉलीवुड मूवी ‘स्टार वार्स’ जैसा मचाएगा तहलका https://delhiheadline.live/2025/04/14/successful-trial-of-laser-based-weapon-in-india-will-create-a-tehel-like-hollywood-movie-star-wars/ https://delhiheadline.live/2025/04/14/successful-trial-of-laser-based-weapon-in-india-will-create-a-tehel-like-hollywood-movie-star-wars/#respond Mon, 14 Apr 2025 02:54:39 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27922 भारत ने रविवार को लेजर बेस्ड ऊर्जा हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया और इस तरह वह उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया, जिनके पास दुश्मन के ड्रोन और मानवरहित विमानों को मार गिराने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक हथियार हैं. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कहा कि हथियार प्रणाली का परीक्षण आंध्र प्रदेश के कुरनूल में किया गया.

डीआरडीओ ने कहा कि भारत उन चंद देशों में से एक है जो भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए निर्देशित ऊर्जा हथियार प्रणाली विकसित कर रहे हैं. अमेरिका, चीन और रूस को ऊर्जा हथियार प्रणाली विकसित करने के लिए जाना जाता है.

लेजर बेस्ड हथियार का सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, डीआरडीओ ने रविवार को कुरनूल में वाहन पर लगे लेजर बेस्ड हथियार (डीईडब्ल्यू) एमके-दो (ए) के भूमि संस्करण का सफल फील्ड प्रदर्शन किया. पोस्ट में कहा गया है, इसने फिक्स्ड विंग यूएवी और स्वार्म ड्रोन को सफलतापूर्वक हराया, जिससे स्ट्रक्चरल डैमेज हुई और निगरानी सेंसरों को निष्क्रिय कर दिया गया.

ग्लोबल पावर्स के ग्रुप में शामिल भारत

इस सफल परीक्षण के साथ ही देश उन ग्लोबल पावर्स के ग्रुप में शामिल हो गया है, जिनके पास हाई पावर वाली लेजर आधारित डीईडब्ल्यू प्रणाली है. सरकार भारत की रक्षा क्षमता को मजबूत करने के लिए बेस्ड ऊर्जा हथियारों (डीईडब्ल्यू) और हाइपरसोनिक हथियारों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है. भारतीय वायु सेना पहले से ही इन हथियार प्रणालियों को हवाई प्लेटफार्म में एकीकृत करने की दिशा में काम कर रही है.

कैसे काम करता है लेजर हथियार?

बता दें कि एक बार रडार या इसके इनबिल्ट इलेक्ट्रो ऑप्टिक (ईओ) सिस्टम द्वारा पता लगाए जाने के बाद, लेजर-डीईडब्ल्यू लाइट के रफ्तार से टारगेट को निशाना बना सकता है. यह टारगेट को नष्ट के लिए शक्तिशाली लेजर बीम का उपयोग करता है. इस प्रकार के अत्याधुनिक हथियार महंगे गोला-बारूद पर निर्भरता को कम करके युद्धक्षेत्र में क्रांति लाने की क्षमता रखते हैं.

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/14/successful-trial-of-laser-based-weapon-in-india-will-create-a-tehel-like-hollywood-movie-star-wars/feed/ 0
‘जाट’ ने संडे को काट दिया गदर, डबल डिजिट में की कमाई, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम https://delhiheadline.live/2025/04/14/jat-cut-sunday-earning-in-the-ghadar-double-digit/ https://delhiheadline.live/2025/04/14/jat-cut-sunday-earning-in-the-ghadar-double-digit/#respond Mon, 14 Apr 2025 02:42:52 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27919 नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने ‘गदर 2′( Gadar 2) से बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब जाट से उन्होंने दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और तहलका मचा दिया है। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन का रोल प्ले किया है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई है।

विलेन के रोल में जबरदस्त लगीं रेजिना

लेडी विलेन के रोल में रेजिना कैसांद्रा ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई की, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ। आइए एक नजर डालते हैं जाट के शनिवार के कलेक्शन पर।

रविवार को खूब बढ़ा कलेक्शन

शुक्रवार को एक वर्किंग डे वाले दिन गिरावट के बाद,जाट लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इसने रविवार को अब तक की सबसे अच्छी सुबह की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। सैकनिल्क के अनुसार, गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 11.67% की एडमिशन दर्ज की है, जो पिछले 24 घंटों में 42% की वृद्धि है।

कितना रहा फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन?

सनी देओल की फिल्म जाट का चौथे दिन का कलेक्शन वीकेंड होने की वजह से काफी तेजी से बढ़ रहा है। छुट्टी वाला दिन होने की वजह से फिल्म को इसका भरपूर फायदा मिल रहा है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन अब तक 11.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल ये शुरुआती आंकड़े हैं, जो बदल सकते हैं। शाम तक फाइनल आंकड़े आ जाएंगे। इसके मुताबिक फिल्म ने अब तक कुल 38.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म  बहुत जल्द 40 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर लेगी।

आने वाले दिनों में सनी देओल की फिल्में

जाट के बाद सनी देओल आमिर खान की फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा होंगी। फिल्म में शबाना आजमी भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा वह बॉर्डर 2 में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और परमवीर चीमा नजर आएंगे।

]]>
https://delhiheadline.live/2025/04/14/jat-cut-sunday-earning-in-the-ghadar-double-digit/feed/ 0